शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) को जोलेड्रॉनिक एसिड इंजेक्शन के लिए मंजूरी

प्रमुख दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने जोलेड्रॉनिक एसिड इंजेक्शन के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

जोलेड्रॉनिक एसिड इंजेक्शन एक अन्य दवा जोमेटा (ZOMETA) का जेनेरिक संस्करण है, जिसका इस्तेमाल हाइपरलकसीमिया द्रोह और बहु-मायलोमा (अस्थि मज्जा का एक घातक ट्यूमर) के लिए किया जाता है। आँकड़ों के अनुसार 2019 की पहली तिमाही में अमेरिकी में इस दवा की बिक्री 1.08 करोड़ डॉलर की रही थी।
उधर बीएसई में शिल्पा मेडिकेयर का शेयर 375.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 372.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 370.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
1.50 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 0.72% की कमजोरी के साथ 372.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,035.65 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)