रिलायंस समूह भविष्य के सभी ऋण दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध : अनिल अंबानी

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (Anil Dhirubhai Ambani Group) या एडीएजी के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने एक बयान जारी करके भविष्य के सभी ऋण दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता जतायी है।

अनिल अंबानी के दावे के मुताबिक समूह ने 1 अप्रैल 2018 से पिछसे 14 महीनों की अवधि में 35,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है, जिनमें 25,000 करोड़ रुपये मूल और बाकी 10,000 करोड़ रुपये ब्याज के चुकाये गये हैं।
अनिल ने भरोसा जताया है कि एसेट मोनेटाइजेशन प्लान (संपत्तियों की बिकवाली) के माध्यम से समूह अपनी भविष्य की प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा। समूह ने जिन कंपनियों का कर्ज उतारा है, उनमें रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रा और इनकी इकाइयाँ शामिल हैं।
अनिल अंबानी का यह बयान पिछले कुछ हफ्तों में रिलायंस समूह की सभी कंपनियों को लेकर चल रही कई तरह की अफवाहों के बीच आया, जिससे समूह की कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ा। (शेयर मंथन, 11 जून 2019)