बीएचईएल (BHEL) को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से मिला ठेका

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से ठेका मिला है।

कंपनी को तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना में आगामी 2x1000 मेगावाट टरबाइन जनरेटर (टीजी) द्वीप इकाइयों 3 और 4 के निर्माण कार्य के लिए यह ठेका मिला है। 440 करोड़ रुपये की परियोजना में विदेशी सहयोग (रूस) लिया जायेगा।
इससे पहले बीएचईएल ने परियोजना की पहली दो इकाइयों का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा किया है।
नया ठेका मिलने से बीएचईएल के शेयर में 2% से ज्यादा मजबूती आयी है। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 68.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 68.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 70.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.40 रुपये या 2.05% की मजबूती के साथ 69.60 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,235.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.25 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2019)