टाटा स्टील (Tata Steel) को लगा झटका, थिसेनक्रुप के साथ संयुक्त उद्मम पर रोक

यूरोपियन यूनियन (ईयू) थिसेनक्रुप नियामक ने थिसेनक्रुप (Thyssenkrupp) और टाटा स्टील (Tata Steel) के बीच संयुक्त उद्यम के लिए हुए करार पर रोक लगा दी है।

खबरों के अनुसार नियामक ने सौदा होने पर क्षेत्र में कीमतें बढ़ने और प्रतिस्पर्धा कम होने की संभावना के कारण इस सौदे पर रोक लगायी है।
इस विलय के जरिये दोनों कंपनियों की योजना बहुराष्ट्रीय कंपनी आर्सेलर मित्तल के बाद दूसरी सबसे बड़ी यूरोपीय इस्पात कंपनी बनाने और चीनी स्टील में आयी तेजी का मुकाबला करने की थी।
हालाँकि इस नकारात्मक खबर के बावजूद टाटा स्टील के शेयर में मजबूती है। बुधवार को बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 492.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 493.00 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में 508.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब साढ़े 10 बजे टाटा स्टील के शेयरों में 12.20 रुपये या 2.48% की मजबूती के साथ 505.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 57,867.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 646.70 रुपये और निचला स्तर 442.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)