एक और बोर्ड सदस्य के इस्तीफे से टूटा यस बैंक (Yes Bank) का शेयर

यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 3% से ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।

हाल ही में गैर-कार्यकारी निदेशक अजय कुमार के बाद एक और गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक मुकेश सभरवाल ने इस्तीफा दे दिया है। सभरवाल ने अपनी अकादमिक गतिविधियों को वक्त देने के लिए बैंकिंग जिम्मेदारी छोड़ी है।
यह नवंबर 2018 से यस बैंक के निदेशक मंडल में से पाँचवा इस्तीफा है। रेटिंग एजेंसियों द्वारा रेटिंग में कटौती और सदस्यों के पद छोड़ने से बैंक का शेयर दबाव में है।
बुधवार को बीएसई में यस बैंक का शेयर 139.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 136.40 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में 134.15 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब सवा 11 बजे बैंक के शेयरों में 4.55 रुपये या 3.27% की कमजोरी के साथ 134.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 31,209.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 132.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)