ब्लू स्टार (Blue Star) ने पेश किये वॉटर प्यूरीफायर के 34 नये मॉडल

ब्लू स्टार (Blue Star) ने प्रीमियम और विभिन्न वॉटर प्यूरीफायर (Water Purifiers) की नयी श्रृंख्ला पेश की है, जिसमें 34 नये मॉडल शामिल हैं।

अलग-अलग कीमतों वाले ये वॉटर प्यूरीफायर आरओ, यूवी, यूवी एलईडी, आरओ+यूवी और आरओ+यूवी+यूएफ तकनीकों से लैस हैं। इस रेंज में स्टेला, प्रिज्मा, इम्पीरिया, एलेनोर, मैजेस्टो, जेनिया, एरिस्टो, एटरनिया और प्रिस्टिना नामक 9 श्रृंखलाएँ शामिल हैं।
इनमें आरओ तकनीक वाले वॉटर प्यूरीफायर की कीमत 10,900 रुपये से 46,900 रुपये और यूवी रेंज में 7,900 रुपये से 9,900 रुपये तक की कीमत रखी गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में ब्लू स्टार का शेयर 796.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 804.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 797.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 4.00 रुपये या 0.50% की बढ़ोतरी के साथ 800.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,705.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 825.00 रुपये और निचला स्तर 507.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)