डीएचएफएल (DHFL) ने डिबेंचरों के 962 करोड़ रुपये चुकाये, शेयर मजबूत

नकदी संकट से गुजर रही डीएचएफएल (DHFL) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर ब्याज सहित 962 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

हालाँकि कंपनी को यह राशि 04 जून को देनी थी, मगर 7 दिनों की अतिरिक्त मोहलत अवधि में कंपनी ने राशि का भुगतान कर दिया।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने 12 बॉन्ड उत्पादों पर कुल 961.95 करोड़ रुपये चुकाये हैं। 962 करोड़ रुपये में से 500 करोड़ रुपये कंपनी ने अपनी सहायक इकाई आधार हाउसिंग फाइनेंस (Adhar Housing Finance) में पूरी हिस्सेदारी बेचकर जुटाये हैं।
इस खबर से आज डीएचएफएल के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 89.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 94.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 95.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयरों में 4.60 रुपये या 5.11% की बढ़ोतरी के साथ 94.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,967.20 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 80.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)