विप्रो (Wipro) ने मिलाया मूगसॉफ्ट (Moogsoft) से हाथ

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (wipro) ने अमेरिका की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) या एआई प्रदाता कंपनी मूगसॉफ्ट (Moogsoft) से हाथ मिलाया है।

विप्रो ने नेक्स्ट-जेन एआईऑप्स सॉल्युशंस पेश करने के लिए मूगसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है।
साझेदारी के तहत विप्रो अपने ग्राहकों को आईटी ऑपरेशन (एआईऑप्स) समाधान प्रस्तुत करने के लिए नेक्स्ट-जेन एआई देने के लिए मोगसॉफ्ट के प्रमुख प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में विप्रो का शेयर 298.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़ोतरी के साथ 298.70 रुपये पर खुला। मगर सकारात्मक शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर अच्छी बढ़त हासिल नहीं कर सका।
करीब 11 बजे विप्रो का शेयर 0.10 रुपये या 0.03% की मामूली कमजोरी के साथ 297.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,79,702.83 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 299.50 रुपये और निचला स्तर 190.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)