एनटीपीसी (NTPC) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बीच हुआ करार

सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) या ईडीएमसी के बीच करार हुआ है।

दोनों पक्ष मिल कर एक संयुक्त कंपनी की स्थापना करेंगे, जिसमें एनटीपीसी की 74% और ईडीएमसी की 26% हिस्सेदारी होगी।
संयुक्त उद्यम कंपनी की स्थापना ईडीएमसी और अन्य क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले ठोस अपशिष्ट (Solid Waste) का उपयोग करके अत्याधुनिक / आधुनिक अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा उत्पादन संयंत्र का विकास और संचालन के लिए की जायेगी। कंपनी के निदेशक मंडल में 3 निदेशक एनटीपीसी और 1 निदेशक ईडीएमसी की ओर से नियुक्त किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 134.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 135.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.41% की बढ़ोतरी के साथ 134.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,33,428.10 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 146.19 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)