एनटीपीसी (NTPC) के मुनाफे में मामूली वृद्धि

सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 0.6% की मामूली बढ़त दर्ज की गयी है।

2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,588.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 2,602.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 22,703.6 करोड़ रुपये से 6.6% बढ़ कर 24,192.6 करोड़ रुपये रही।
कंपनी का सकल विद्युत उत्पादन 68.5 अरब इकाइयों के मुकाबले 1% घट कर 68.2 अरब इकाई रहा। तिमाही में एनटीपीसी का औसत विद्युत शुल्क 3.63 रुपये प्रति किलोवाट घंटा रहा।
कंपनी का कोयला आधारित परियोजनाओं का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) या क्षमता उपयोग 78% से घट कर 73.9% रह गया। एनटीपीएस का एबिटा 8.4% बढ़ कर 6,452.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 44 आधार अंक बढ़ कर 26.7% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योटिज ने एनटीपीसी के नतीजों को अपने अनुमान के करीब बताया है।
उधर मंगलवार को बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 121.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 123.00 रुपये के भाव पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 114.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 10.05 बजे एनटीपीसी का शेयर 4.65 रुपये या 3.83% की कमजोरी के साथ 116.65 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,15,568.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 146.19 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)