16 अगस्त से लागू होंगी आंध्र बैंक (Andhra Bank) की घटी हुई एमसीएलआर

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के बाद आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने भी एमसीएलआर (MCLR) में कटौती की है।

बैंक ने एमसीएलआर 25 आधार अंक तक घटायी है। हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो दर में 35 आधार अंकों की कटौती किये जाने के बाद बैंकों ने अपनी न्यूनतम ऋण दर में कटौती की, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
आंध्र बैंक ने एक दिन के लिए 8.20% से घटा कर 7.95%, एक महीने के लिए 8.25% से घटा कर 8.00%, तीन महीनों के लिए 8.45% से कम करके 8.20%, 6 महीनों के लिए 8.60% से 8.25% और एक साल के लिए 8.70% के मुकाबले 8.45% एमसीएलआर कर दी है। आंध्र बैंक की नये एमसीएलआर 16 अगस्त से लागू होगी।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर घटने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण सस्ते हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
उधर मंगलवार को बीएसई में आंध्र बैंक का शेयर 19.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19.85 रुपये के भाव पर खुल कर अभी तक के सत्र में 19.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब सवा 11 बजे आंध्र बैंक का शेयर 0.20 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 19.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 5,849.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 35.70 रुपये और निचला स्तर 18.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)