टाटा मोटर्स समूह (Tata Motors Group) की वैश्विक बिक्री में 14% की गिरावट

जुलाई 2018 के मुकाबले 2019 के समान महीने में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक बिक्री (थोक बिक्री) में 14% की गिरावट दर्ज की गयी है।

जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) सहित टाटा मोटर्स ने जुलाई में वाहनों की कुल 78,600 इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 35% घट कर 26,168 इकाई रह गयी।
हालाँकि समूह की यात्री वाहन बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी, जो कि 4% बढ़ कर 52,432 इकाई हो गयी।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 122.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 124.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 121.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 3.20 बजे टाटा मोटर्स के शेयरों में 0.25 रुपये रुपये या 0.20% की कमजोरी के साथ 282.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 35,196.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 282.00 रुपये और निचला स्तर 116.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)