कमजोर नतीजों से लुढ़का मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का शेयर

आज मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का शेयर करीब 9% की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबारी साल 2018-19 की पहली तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में मदरसन सूमी के शुद्ध लाभ में 32% गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी का शुद्ध लाभ 443 करोड़ रुपये से घट कर 332 करोड़ रुपये रह गया। मगर इसी अवधि में मदरसन सूमी की शुद्ध आमदनी 14,775.5 करोड़ रुपये से 13.7% बढ़ोतरी के साथ 16,793 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मदरसन सूमी को नरम, मगर सभी मामलों पर अनुमान से अधिक बताया है। साल दर साल आधार पर ही मदरसन सूमी का एबिटा 11.1% गिरावट के साथ 1,255 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन (तिमाही दर तिमाही आधार पर) 24 आधार अंक सुधर कर 7.5% रहा।
दूसरी ओर बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर 106.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 105.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 96.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 9.55 रुपये रुपये या 8.94% की कमजोरी के साथ 97.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 30,709.14 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 212.21 रुपये और निचला स्तर 91.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)