कोल इंडिया (Coal India) के मुनाफे में 22.3% बढ़ोतरी

सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 22.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा 3,786.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,629.67 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कोल इंडिया की शुद्ध आमदनी भी 24,070.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.6% बढ़ कर 24,939 करोड़ रुपये रही।
अप्रैल-जून में कोल इंडिया का उत्पादन साल दर साल आधार पर 13.69 करोड़ टन और कुल व्यापार 15.35 करोड़ टन पर सपाट रहा। विभिन्न श्रेणियों में देखें तो कोल इंडिया की बिक्री एफएसए (ईंधन आपूर्ति करार) को 13.04 करोड़ टन के मुकाबले सपाट 13.03 करोड़ टन और ई-ऑक्शन 1.94 करोड़ टन की तुलना में 1.91 करोड़ टन रही। कोल इंडिया का एबिटा 17% बढ़ कर 6,612.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 302 आधार अंकों के इजाफे के साथ 26.5% हो गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कोल इंडिया के वित्तीय नतीजों को स्वस्थ बताया है, जिनमें कंपनी का मुनाफा और एबिटा इसके अनुमान से अधिक रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 4,395 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
हालाँकि शानदार नतीजों का कोल इंडिया के शेयर पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बीएसई में कोल इडिया का शेयर 203.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 209.40 रुपये पर खुल कर शुरुआत में गिरा। साढ़े 9 बजे के बाद से यह एक सीमित दायरे में है। करीब 9.55 बजे कंपनी का शेयर 2.80 रुपये या 1.37% की कमजोरी के साथ 200.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)