कमजोर नतीजों से 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) का शेयर आज 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला है।

कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनमें इसके मुनाफे में गिरावट आयी है। इसी का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है।
वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा के मुनाफे में 53% की गिरावट आयी, जबकि आमदनी में 7.3% की बढ़त हुई। कंपनी का मुनाफा 233 करोड़ रुपये से घट कर 109.3 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 2,165.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,322.9 करोड़ रुपये रही। मगर बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 138.21 करोड़ रुपये का एकमुश्त विदेशी मुद्रा लाभ हुआ था, जिस वजह से जानकार मुनाफे के आँकड़ो को तुलनात्मक नहीं मानते।
इसके अलावा ग्लेनमार्क का एबिटा 1.4% की गिरावट के साथ 341.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 130 आधार अंक घट कर 14.7% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्लेनमार्क फार्मा के नतीजों को अनुमान से कमजोर बताया है।
साल दर साल आधार पर ग्लेनमार्क की घरेलू आमदनी 13.4% की वृद्धि के साथ 752.2 करोड़ रुपये और अमेरिकी कारोबार 3.9% अधिक 730.9 करोड़ रुपयेका रहा।
दूसरी ओर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 417.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 404.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 379.65 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा है।
पौने 12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 31.90 रुपये या 7.65% की गिरावट के साथ 385.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,866.30 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)