अमेरिकी निवेश फर्म करेगी इडेलवाइज ग्रुप (Edelweiss Group) में 875 करोड़ रुपये का निवेश

अमेरिकी निवेश फर्म कोरा मैनेजमेंट (Kora Management) देश के प्रमुख विविध वित्तीय सेवा प्रदाता समूहों में से एक इडेलवाइज ग्रुप (Edelweiss Group) में 12.5 करोड़ डॉलर (करीब 875 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

कोरा मैनेजमेंट उभरते बाजारों में वित्तीय और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देती है।
इडेलवाइज ग्रुप में मौजूदा निवेशक कोरा मैनेजमेंट समूह के एजवाइजरी कारोबार इकाई, इडेलवाइज ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Edelweiss Global Investment Advisors), में 7.5 करोड़ डॉलर (करीब 525 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। इसके अलावा बाकी 5 करोड़ डॉलर (लगभग 350 करोड़ रुपये) के निवेश के लिए समय और संरचना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
दूसरी ओर बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 142.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह मामूली वृद्धि के साथ 143.90 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 145.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.40 रुपये या 0.98% की वृद्धि के साथ 143.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 13,420.45 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 299.95 रुपये और निचला स्तर 116.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)