अमेजन (Amazon) और फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर आगे बढ़ी बात

खबरों के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) और फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के बीच हिस्सेदारी सौदे को लेकर बात आगे बढ़ी है।

अमेजन फ्यूचर रिटेल में 8-10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता के अगले चरण में पहुँच गयी है। खबर में बताया गया है कि किशोर बियानी (Kishore Biyani) के नेतृत्व वाली फ्यूचर रिटेल और अमेजन के बीच अगले कुछ हफ्तों में सौदा हो सकता है।
इस सौदे से अमेजन की भारतीय बाजार में स्थिति और मजबूत होगी, जहाँ यह पहले से बेहतर स्थिति में है। इससे पहले नवंबर 2018 में खबर आयी थी कि अमेजन फ्यूचर रिटेल की 9.5% हिस्सेदारी खरीद सकती है। तब अमेजन द्वारा फ्यूचर रिटेल में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) के रूप में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात सामने आयी थी।
गौरतलब है कि कोई एफपीआई किसी भारतीय इकाई में एक कंपनी के रूप में 10% से कम हिस्सेदारी ही हासिल कर सकती है। मगर एक भारतीय कंपनी कई एफपीआई कंपनियों को 49% तक हिस्सेदारी बेच सकती है।
बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 411.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह मामूली वृद्धि के साथ 429.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 432.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 405.60 रुपये तक फिसला।
अंत में यह 8.50 रुपये या 2.07% की वृद्धि के साथ 419.95 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 21,104.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 593.45 रुपये और निचला स्तर 375.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)