आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) बेचेगा संयुक्त उद्यम बीमा कंपनी में हिस्सा

खबरों के अनुसार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) संयुक्त उद्यम बीमा कंपनी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (IDBI Federal Life Insurance) में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा।

यह खबर सरकार के बैंक को 9,300 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा के एक दिन बाद आयी है।
खबर है कि जेपी मॉर्गन इंडिया (JP Morgan India) को आईडीबीआई बैंक ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया संभालने के लिए नियुक्त किया है। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में आईडीबीआई बैंक 48%, जबकि फेडरल बैंक (Federal Bank) और एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल (Ageas Insurance International) दोनों की 26-26% हिस्सेदारी है।
दूसरी तरफ बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 27.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 27.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 26.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 1 बजे बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.74% की कमजोरी के साथ 26.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 20,771.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 65.80 रुपये और निचला स्तर 23.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2019)