इन्फोसिस (Infosys) के अक्टूबर-दिसंबर मुनाफे में 23.5% की शानदार बढ़ोतरी

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने कारोबारी साल 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,457 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

इस तरह इन्फोसिस के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 23.5% की वृद्धि हुई है। कारोबारी साल 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 3,609 करोड़ रुपये लाभ कमाया था। इसी तरह इस दिग्गज आईटी कंपनी की आमदनी साल-दर-साल 7.9% की बढ़ोतरी के साथ 23,092 करोड़ रुपये रही। अक्टूबर-दिसंबर 2018 में इन्फोसिस की आमदनी 21,400 करोड़ रुपये रही थी।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इन्फोसिस का ऑपरेटिंग लाभ साल-दर-साल 4% की बढ़ोतरी के साथ 2,655 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस दौरान इसका ऑपरेटिंग मार्जिन अक्टूबर-दिसंबर 2018 के मुकाबले घट कर 21.9% रह गया। अक्टूबर-दिसंबर 2018 में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 22.6% रहा था।
अलग-अलग कारोबारी सेगमेंट की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में इन्फोसिस की कुल आमदनी में वित्तीय सेवाओं का योगदान 31.5%, खुदरा क्षेत्र का 15.3%, दूरसंचार क्षेत्र का 13.0% और विनिर्माण क्षेत्र का योगदान 10.3% रहा।
ग्राहकों की बात करें तो 31 दिसंबर 2019 तक कंपनी के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 1,384 थी। बीती तिमाही में कंपनी ने 84 ग्राहक जोड़े। कंपनी के ग्राहकों में से दस करोड़ डॉलर से अधिक वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ कर 28 हो गयी है।

आज कंपनी ने शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किये। लेकिन आज के कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी का रुख रहा। आज बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 727.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 732.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 742.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 10.70 रुपये या 1.47% की मजबूती के साथ 738.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,14,393.82 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 847.40 रुपये और निचला स्तर 615 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2020)