तिमाही नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट बुधवार को भी जारी

तिमाही नतीजों के बाद से ही इंडसइंड बैंक के शेयर में शुरू हुई बिकवाली का दौर बुधवार को भी जारी रहा।

आज बुधवार को बीएसई में यह शेयर 80.50 रुपये या 5.44% टूट कर 1400.60 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को भी नतीजे सामने आने के बाद इसमें 3.85% की गिरावट आयी थी। इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को पेश नतीजों में अक्टूबर-दिसंबर 2019 की तिमाही के दौरान 1,300 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 985.03 करोड़ रुपये से 32% ज्यादा है। मगर यह मुनाफा बाजार के अनुमानों की तुलना में कम रहा, जिसकी वजह से बाजार में निराशा आयी।
बाजार को बैंक के मुनाफे के इस आँकड़े से कहीं ज्यादा ज्यादा चिंता प्रावधानों की राशि बढ़ने के चलते हुई। इसके स्लिपेजेज यानी नये एनपीए की राशि भी पिछले साल की समान तिमाही से दोगुनी और मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही से 76% ज्यादा रही है।
अपने 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर 1,835 रुपये से यह शेयर अभी 31% नीचे है। हालाँकि इस दौरान अक्टूबर 2019 में यह 1,192 रुपये का निचला स्तर भी देख चुका है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2020)