एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के मुनाफे में 13% की बढ़ोतरी

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) को अक्टूबर-दिसंबर 2019 के दौरान 2,944 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

यह अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में कंपनी को हुए मुनाफे 2,605 करोड़ रुपये के मुकाबले 13% अधिक है। तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर देखें तो जुलाई-सितंबर 2019 में कंपनी का मुनाफा 2,711 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
दूसरी ओर कामकाज से कंपनी को हुई शुद्ध आमदनी अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही 15,699 करोड़ रुपये से 15% की बढ़त के साथ 18,135 करोड़ रुपये रही। जुलाई-सितंबर 2019 में कंपनी की कामकाजी आमदनी 17,527 करोड़ रुपये रही थी।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार समाप्त होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया कि इसके निदेशक मंडल ने कारोबारी साल 2019-20 के लिए निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इस लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी 2020 और पेमेंट डेट 04 फरवरी 2020 तय की गयी है। 31 दिसंबर 2019 को कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,49,173 थी।
शुक्रवार को बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 593.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 5.40 रुपये या 0.91% की मजबूती के साथ 598.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,62,494.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 602.00 रुपये और निचला स्तर 466.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2020)