बुधवार को भी जारी रही स्पेंसर्स रिटेल (Spencer’s Retail) की तेजी, सात दिन में 59% चढ़ा

बीएसई (BSE) पर बुधवार के कारोबार में स्पेंसर्स रिटेल (Spencer’s Retail) का शेयर अपने पिछले बंद भाव 89.50 रुपये के मुकाबले ऊपर की ओर उछलता हुआ 103.40 रुपये तक चला गया।

हालाँकि यह ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं सका और आज के कारोबार के आखिर में 5.25 रुपये या 5.87% की मजबूती के साथ 94.75 रुपये पर रहा। इस तरह स्पेंसर्स रिटेल का शेयर पिछले सात कारोबारी सत्रों में 58.84% की उछाल दर्ज कर चुका है। 13 जनवरी 2020 को कंपनी का शेयर बीएसई पर 59.65 रुपये पर बंद हुआ था।
बीएसई में आज के कारोबार में स्पेंसर्स रिटेल में दो बल्क सौदे भी हुए। इसमें 3.7 लाख शेयरों के सौदे 97.31 रुपये पर और 4.22 लाख शेयरों के सौदे 97.46 रुपये के भाव पर हुए।
हालाँकि स्पेंसर्स रिटेल के शेयर में इस खबर के बाद तेजी का रुख है कि राधाकृष्ण एस दमानी (Radhakishan S Damani) ने कंपनी में 16.6 लाख शेयर या 2.09% हिस्सेदारी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में खरीदी है। राधाकृष्ण एस दमानी दरअसल एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रवर्तक हैं, जो देश में डी-मार्ट स्टोर चलाती है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2020)