आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर ने लगातार चौथे दिन छुआ ऊपरी सर्किट

बीएसई (BSE) पर मंगलवार के सुबह के कारोबार में इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टुरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) का शेयर 5% की मजबूती के साथ 982.40 रुपये पर है।

यह लगातार चौथा ऐसा कारोबारी सत्र है जब इस शेयर ने ऊपरी सर्किट को छुआ है। इससे पहले इसने 30 मार्च, 27 मार्च और 26 मार्च के दिन भी ऊपरी सर्किट छुआ था।
बीएसई पर 25 फरवरी को ऊपर की ओर 1995 रुपये का स्तर छूने के बाद इसने फिसलना आरंभ किया था और 26 मार्च को यह 774.85 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। लेकिन निचले स्तरों से खरीदारी उभरने की वजह से अब यह फिर से ऊपर की ओर बढ़ने लगा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ने की चिन्ताओं के बीच देश में सभी प्रकार की यात्री ट्रेनों को 14 अप्रैल 2020 तक बंद कर दिया गया है।
राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली भारतीय रेल (Indian Rail) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी का शेयर बीएसई पर 14 अक्टूबर 2019 पर 101% प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ था। कंपनी के शेयर ने आईपीओ (IPO) इश्यू के 320 रुपये के भाव की तुलना में बीएसई पर 324 रुपये या 101% की बढ़ोतरी के साथ 644 रुपये पर शुरुआत की थी। इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 625 रुपये रहा है, जो इसने 14 अक्टूबर 2019 यानि अपनी सूचीबद्धता के दिन बनाया था। इसके बाद से यह शेयर ऊपर की ओर बढ़ता ही चला गया था और 25 फरवरी 2020 के दिन यह 1,995 रुपये तक पहुँच गया था। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2020)