हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए एनएचपीसी का डीवीसी के साथ करार

सरकारी कंपनी एनएचपीसी (NHPC) और डीवीसी यानी दामोदर वैली कॉरपोरेशन संयुक्त उपक्रम (ज्वाइंट वेंचर) के गठन के फैसले को लेकर करार किया है।

 डीवीसी (DVC) के साथ यह करार हाइड्रो पावर, पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। इस करार के तहत संयुक्त उपक्रम के गठन की संभावना तलाशी जाएगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक यह समझौता पत्र एक नए युग की शुरुआत है जिसमें दो पावर उत्पादन करने वाली कंपनियां एक साथ आ रही हैं। इसमें दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर हाइड्रो पावर और पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट को एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस के तौर पर विकसित करेंगे। इस करार को एनर्जी ट्रांजिशन के राष्ट्रीय उद्देश्य केतौर पर देखा जा सकता है जिसमें 2030 तक 500 गीगा वाट रिन्युएबल एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही नेट जीरो का लक्ष्य 2070 तक के लिए रखा गया है। एनएचपीसी ने डीवीसी के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत ज्वांइट वेंचर कंपनी के गठन की संभावना तलाशी जाएगी। दोनों कंपनियां पहले से सहमत और पहचान किए गए प्रोजेक्ट को मिलकर विकसित करने की दिशा में काम करेंगे। एनएचपीसी फिलहाल 24 पावर स्टेशन के जरिए 7071.2 मेगा वाट पावर का उत्पादन करती है।इसमें दो प्रोजेक्ट ज्वाइंट वेंचर मोड के तहत काम कर रही हैं। कंपनी ने 2021-2022 के दौरान 2485.5 करोड़ यूनिट पावर का उत्पादन किया था।

(शेयर मंथन, 20 जुलाई 2022)