डीटीसी से टाटा मोटर्स को इलेक्ट्रिक बसों के लिए मिला ऑर्डर

टाटा मोटर्स को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी डीटीसी (DTC) से बिजली से चलने वाली बसों के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को 1500 ईवी (EV) यानी बिजली से चलने वाली बसों के लिए ऑर्डर मिला है।

 कंपनी को यह ऑर्डर कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से मंगाए गए टेंडर का हिस्सा है। ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स को बिजली से चलने वाली बसों की आपूर्ति, ऑपरेट और एयर कंडीशंड का रख-रखाव करना होगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट 12 साल के लिए होगा। यह एक लो-फ्लोर बस होगा जिसकी लंबाई 12 मीटर की होगी। टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट लाइन बस कारोबार के वाइस प्रेसिडेंट रोहित श्रीवास्तव के मुताबिक बसों की यह डिलिवरी डीटीसी के साथ साझेदारी को और मजबूत करेगी। साथ ही दिल्ली के लिए मास मोबिलिटी के लिए पर्यावरण अनुकूल ट्रांसपोर्ट का साधन होगा। कंपनी देशभर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा कंपनी का फोकस भविष्य में आने वाली गाड़ियों के लिए सस्टेनिबिलिटी (सतत) पर ही रहेगा। टाटा मोटर्स इससे पहले देश के कई अलग-अलग शहरों में 650 से ज्यादा बिजली से चलने वाली गाड़ियों की आपूर्ति कर चुकी है। इन गाड़ियों ने अब तक करीब 3.9 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल इन बिजली से चलने वाली बसों के डीटीसी के बेड़े में शामिल होने से वायु प्रदूषण में बड़े स्तर पर गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही लाखों लोगों को इसका फायदा भी मिलेगा। कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधीक्षक महुआ आचार्य ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिजली से चलने वाली बसों की तरफ आगे बढ़ने में लीडरशीप वाली भूमिका निभाई है। हम लोग काफी भाग्यशाली हैं कि हमें इसका फायदा मिलेगा। इस तरह के सहयोग के लिए हम टाटा मोटर्स का धन्यवाद करते हैं।

(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2022)