स्कॉर्पियो-N की शुरुआती कीमत का ऐलान, 26 सितंबर से शुरू होगी डिलिवरी

ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने नए स्कॉर्पियो-N (एन) संस्करण की शुरुआती कीमत का ऐलान कर दिया है। ऐलान किए गए कीमत में ऑटोमैटिक और फोर व्हील ड्राइव (4WD) संस्करण शामिल है।

 आपको बता दें कि कंपनी ने स्कॉर्पियो-N (एन) के नवीनतम संस्करण को बाजार में 27 जून को बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस नए मॉडल के 5 संस्करण को बाजार में उतारा है। इसमें Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L शामिल है। कंपनी के इस मॉडल की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने साफ किया है कि ग्राहकों के लिए स्कॉर्पियो का पहले वाला संस्करण भी उपलब्ध रहेगा। कंपनी का नया स्कॉर्पियो-N (एन) संस्करण पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में उपलब्ध रहेगा। इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध रहेगा। जहां तक वहपेट्रोल फोर व्हील ड्राइव (4WD) के साथ Z4 संस्करण के कीमत की बात है तो वह करीब 15.45 लाख रुपये है। वहीं Z8L डीजल इंजन की शुरुआती कीमत 21.45 लाख रुपये कीमत रखी गई है। फोर व्हील ड्राइव (4WD) की सुविधा डीजल संस्करण के Z4, Z8, और Z8L में उपलब्ध है। ग्राहक 20000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक दिसंबर 2022 तक 20000 इकाई कंपनी की उत्पादन की योजना है। ग्राहकों की ओर से की गई पूछताछ के दौरान झुकाव को देखते हुए शुरुआती डिलिवरी में कंपनी Z8L संस्करण को प्राथमिकता देगी। गाड़ियों की डिलिवरी 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी। स्कॉर्पियो-N (एन) संस्करण में सुरक्षा के फीचर्स में 6 एयरबैग्स, सिमटने वाला स्टियरिंग कॉलम और ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर की झंपकी का पता लगाने वाला सिस्टम भी लगा हुआ है।

(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2022)