दूसरी तिमाही में आय 16% बढ़कर 4007 करोड़ रुपये दर्ज, बेबी फूड ब्रांड बाजार में उतारेगी कंपनी

एफएमसीजी (FMCG) कंपनी नेस्ले का दूसरी तिमाही में मुनाफा 539 करोड़ रुपये से घटकर 515 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

 वहीं कंपनी की घरेलू आय में 16% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।आय 3462 करोड़ रुपये से बढ़कर 4007 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कुल आय में 15.7 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी की प्रति शेयर आय 53.4 रुपये रही। कामकाजी मुनाफा 848 करोड़ रुपये से घटकर 790 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। अगर हम एडजस्टेड आधार पर कामकाजी मुनाफा 820 करोड़ रुपये होगा। कंपनी के मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है और यह 24.1% से घटकर 19.7% रहा है। वहीं अन्य आय 34% घटकर 19.4 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। बोर्ड ने पूरिना पेट (Purina Pet) फूड कारोबार के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। कंपनी पेट फूड कारोबार का अधिग्रहण 120 करोड़ रुपये में करेगी। आपको बता दें कि पूरिना पेट (Purina Pet Care) Nestle SA की सब्सिडियरी है। कंपनी भारत में बेबी फूड ब्रांड 'GERBER' लॉन्च करेगी। दूसरी तिमाही के आय में ई-कॉमर्स का योगदान 6.4% रहा है। कंपनी के मुताबिक कमोडिटी कीमतों में कमी आने के शुरुआती संकेत दिखने शुरू हो गए हैं। कंपनी ने निर्यात के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया है। मैगी के पारंपरिक और मेनस्ट्रीम चैनल का विस्तार यूनाइटेड किंगडम,कनाडा और अमेरिका में कर रही है।

(शेयर मंथन 28 जुलाई, 2022)