जुलाई में मारुति की बिक्री 8% बढ़ी, एमएंडएम की कुल बिक्री में 31% का उछाल

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 कुल बिक्री 1.62 लाख इकाई से बढ़कर 1.75 लाख इकाई दर्ज हुई। वहीं घरेलू बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 1.55 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गई। जुलाई में निर्यात 4.3% घटकर 20,311 इकाई दर्ज किया गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा के जुलाई में कुल बिक्री 31% बढ़कर 56148 इकाई रही। वहीं ट्रैक्टर बिक्री 14% घटकर 23,307 इकाई के स्तर पर पहुंच गया। कुल एक्सपोर्ट 32% बढ़कर 2798 इकाई, तो वहीं एसयूवी (SUV) बिक्री 34% बढ़कर 27,854 इकाई रही। टाटा मोटर्स की घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 57% बढ़कर 47505 इकाई दर्ज की गई। वहीं कुल बिक्री 81,790 इकाई रही। वहीं जुलाई में व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 34,154 इकाई तक पहुंच गया। बजाज ऑटो की जुलाई में कुल बिक्री 3.54 लाख इकाई रही। दोपहिए वाहनों की बिक्री 5% घटकर 3.3 लाख से घटकर 3.1 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गया। हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड की जुलाई में बिक्री बहुत ही शानदार रही है। बिक्री 58% बढ़कर 8650  से 13625 इकाई के स्तर पर पहुंच गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की जुलाई में ट्रैक्टर बिक्री 20% घटकर 27229 से 21684 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं एस्कॉर्ट्स कुबोटा की जुलाई में कुल ट्रैक्टर बिक्री 18% घटकर 5360 इकाई रही है। वहीं निर्यात 28.9% बढ़कर 656 इकाई दर्ज की गई। टीवीएस (TVS) मोटर्स की जुलाई में कुल बिक्री 13% बढ़कर 3.14 लाख इकाई रही। दोपहिए वाहनों की कुल बिक्री 14% बढ़कर 2.99 लाख इकाई रही। वहीं घरेलू बाजार में दोपहिए वाहनों की बिक्री 15% बढ़कर 2.01 लाख इकाई दर्ज की गई।

(शेयर मंथन, 1 अगस्त, 2022)