पहली तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 33.4% बढ़ा, सभी सेगमेंट में कंपनी का दमदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में आईटीसी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 33% बढ़कर 3343 करोड़ रुपये से बढ़कर 4462 करोड़ रुपये आया है।

 वहीं कंपनी की आय में करीब 40% की बढ़ोतरी देखी गई है। आय 13247 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,489 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी बेहतर आया है। कामकाजी मुनाफा 37% बढ़कर 4444 करोड़ रुपये से 6076 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। हालाकि मार्जिन 33.5% से घटकर 33% आया है। वहीं कंपनी के सिगेरट वॉल्यूम में 25-26% बढ़ोतरी देखी गई। सिगरेट कारोबार से कंपनी की आय 28.6% बढ़कर 5803 करोड़ रुपये से 7464 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन 59.7% से बढ़कर 59.9% दर्ज हुआ है। जहां तक कंपनी के एफएमसीजी कारोबार से आय का सवाल है तो वह 19.5% बढ़कर 3731 करोड़ रुपये से 4459 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। एफएमसीजी कारोबार का मार्जिन 4.7% से घटकर 4.6% रहा है। पहली तिमाही में होटल कारोबार से कंपनी की आय 134 करोड़ रुपये से बढ़कर 581 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के एग्री और पेपर कारोबार से आय में 71.7% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी की आय 5685 करोड़ रुपये से बढ़कर 9759 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। एग्री और पेपर कारोबार का मार्जिन 10.3% से घटकर 9.2% दर्ज हुआ है। कंपनी ने सभी सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी के मुताबिक अर्थव्यवस्था में तेजी लौटने से कारोबार को रफ्तार मिली है। कंपनी के मुताबिक जियो-पॉलिटिकल तनाव और सप्लाई चेन की दिक्कतों से कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। महंगाई बढ़ने से मांग में गिरावट देखने को मिली। साथ ही वॉल्यूम पर भी असर देखा गया। खाकर ग्रामीण इलाकों में महंगाई के कारण खपत में कमी देखी गई। कंपनी के दमजार तिमाही नतीजों को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेज ने लक्ष्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मॉर्गन स्टैनली ने लक्ष्य 293 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये किया है। वहीं जेपी मॉर्गन ने लक्ष्य 305 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये किया है। वहीं जेफरीज ने लक्ष्य 305 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये किया है।

(शेयर मंथन 02 अगस्त,2022)