वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में अदानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 76 फीसदी बढ़ा

जून तिमाही में अदानी एंटरप्राइजेज के मुनाफे में 76 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 265.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 468.74 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

 कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी ऑपरेशन से ज्यादा आय होने के कारण देखने को मिली है। वहीं कंपनी की आय 12,578.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,066.43 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदानी ने कहा कि ग्रुप का इरादा अदानी एंटरप्राइजेज के इंक्यूबेशन रणनीति मॉडल का फायदा दिलाने को है। अदानी एंटरप्राइजेज की ऊंची ग्रोथ से अदानी ग्रुप की नीव बेहतर होगी। अदानी एंटरप्राइजेज के नए कारोबार विस्तार से ग्रोथ के नए रास्ते खुल रहे हैं। इसमें डाटा सेंटर, एयरपोर्ट इकोसिस्टम,सड़क, वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर,रक्षा, एयरोस्पेस और डिजिटल टेक्नोलॉजी सर्विसेज शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक अदानी न्यू इंडस्ट्रीज सप्लाई चेन इकोसिस्टम ने 264 मेगा वाट का सेल्स वॉल्यूम हासिल किया है। जबकि अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL - Airports) पर यात्रियों की ट्रैफिक में 35 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस तिमाही में कंपनी के सात एयरपोर्ट्स पर करीब 1.66 करोड़ यात्रियों ने सफर किया।अदानी रोड ट्रांसपोर्ट ने कंस्ट्रक्शन गतिविधि भी शुरू किया है। कंपनी का शेयर एनएसई (NSE) पर 0.35% चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 04 अगस्त,2022)