एनपीसीआईएल से हैवी सिविल इंफ्रा कारोबार के लिए मिला ऑर्डर

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को हैवी सिविल इंफ्रा कारोबार के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट रावतभाटा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट के लिए मिला है।

 इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को नेचुरल ड्रॉट कुलिंग टावर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन लार्सन एंड टूब्रो की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी को यह ऑर्डर एनपीसीआईएल यानी न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से मिला है। कंपनी को 1000 से 2500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। इसके तहत हैवी सिविल इंफ्रा को विकसित किया जाना है। रावतभाटा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट 7 और 8 के लिए कूलिंग वाटर पंप हाउस बनाया जाना है। इसके अलावा इस पंप को लगाने की जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी। कंपनी को सीमेंट मोर्टार लाइन और कोटेड स्टील पाइप के जरिए गर्म पानी को टर्बाइन से कुलिंग टावर तक ले जाने के लिए इंफ्रा विकसित करनी होगी। इस प्रोजेक्ट को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लार्सन एंड टूब्रो भारत की एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो ईपीसी (EPC) का कारोबार करती है। कंपनी का कारोबार विश्व के 50 देशों में फैला हुआ है। कंपनी पिछले आठ दशक से कारोबार कर रही है। एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 1.28% चढ़ कर बंद हुआ है।

 (शेयर मंथन 10 अगस्त, 2022)