कोल्टे पाटिल ने पुणे में 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

पुणे में रियल्टी फर्म कोल्टे पाटिल ने 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी को इस नए हाउसिंग प्रोजेक्ट से करीब 1400 करोड़ रुपये आय की उम्मीद है।

 कंपनी ने पुणे की संपदा रियलिटिज प्राइवेट लिमिटेड से इस जमीन को खरीदी है। इस अधिग्रहण के तहत पुणे के किवाले में मौजूद जमीन पर 25 लाख वर्ग फुट आवासीय प्रोजेक्ट विकसित होने की संभावना हैं। इस अधिग्रहण के तहत कंपनी ने संपदा रियल्टीज के 85 फीसदी हिस्से को खरीदा है। कंपनी बाकी के 15 फीसदी हिस्से को बाद में खरीदेगी। कंपनी इस जमीन अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ रुपये चरणों में चुकाएगी। संपदा रियल्टीज के पास केवल एक आवासीय रियल एस्टेट प्रोजेक्ट है। यह पुणे के किवाले में 25 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। कंपनी इस प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से विकसित करेगी। इस प्रोजेक्ट के विकसित होने से कोल्टे पाटिल को 1400 करोड़ रुपये की आय का अवसर मिलेगा। प्रोजेक्ट को अभी कई नियामकीय मंजूरी लेना बाकी है। इस अधिग्रहण से कोल्टे पाटिल की पुणे के रियल एस्टेट बाजार में स्थिति और मजबूत होगी। कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के ग्रुप मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल तलेले के मुताबिक यह प्रोजेक्ट 100 फीसदी कंपनी का है। कंपनी की ओर से किया गया यह अधिग्रहण कंपनी के 7000 करोड़ रुपये के कारोबार डेवलपमेंट लक्ष्य का हिस्सा है। राहुल तलेले के मुताबिक कंपनी अपने ग्रोथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस तरह के अवसरों का आंकलन करते रहेगी। यह अवसर कंपनी पुणे, मुंबई और बंग्लुरू क्षेत्र में तलाशते रहेगी। कोल्टे पाटिल ने अब तक करीब 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट को विकसति और निर्माण किया है। इसमें आवासीय कॉम्प्लेक्स, इंटीग्रेटेड टाउनशिप, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और आईटी पार्क शामिल है। इन प्रोजेक्ट्स को कंपनी ने पुणे, मुंबई और बंग्लुरू क्षेत्र में विकसित किया है। कंपनी ने करीब 2.3 करोड़ वर्ग फीट जमीन विकसित किया है।

(शेयर मंथन 13 अगस्त, 2022)