सन फार्मा का हलोल इकाई इंपोर्ट अलर्ट सूची में शामिल

दवा कंपनी सन फार्मा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से झटका लगा है। यूएसएफडीए ने कंपनी के हलोल इकाई को इंपोर्ट अलर्ट की सूची में डाला है।

 इसका मतलब यह हुआ कि इस इकाई से भविष्य के सभी उत्पादों के शिपमेंट को अमेरिकी बाजार के लिए मना किया जा सकता है। इस इकाई से बनी दवाइयां अमेरिकी बाजार में तभी बिक पाएंगी जब कंपनी मौजूदा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज यानी सीजीएमपी (CGMP) हासिल नहीं कर लेती है। यूएसएफडीए ने हलोल इकाई की जांच 26 अप्रैल से 9 मई 2022 के दौरान की थी। हालाकि यूएसएफडीए ने कुछ शर्तों के साथ 14 उत्पादों को इंपोर्ट अलर्ट की सूची से बाहर रखा है। अमेरिकी बाजारों के लिए हलोल इकाई से होने उत्पादों की सप्लाई का कंसोलिडेटेड आधार पर आय में करीब 3 फीसदी का योगदान है। यह आंकड़ा 31 मार्च 2022 तक का है। इसमें इंपोर्ट अलर्ट से बाहर रखे गए 14 उत्पाद शामिल हैं। कंपनी यूएसएफडीए के साथ जांच में सहयोग कर रही है। साथ ही मामले के निपटारे के लिए सभी जरुरी कदम उठाने की बात कही है। कंपनी वह सभी कदम उठाएगी जो रेगुलेटर को संतुष्ट कर सके। सन फार्मा का शेयर BSE पर 3.57% गिर कर 980.95 रुपये प्रति शेयर और एनएसई (NSE) पर 3.76% गिर कर 979.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 08 दिसंबर, 2022)