तीन साल के निचले स्तर पर फिसला भारत का स्टील निर्यात

खबरों के अऩुसार मई में भारत का तैयार स्टील निर्यात तीन सालों के निचले स्तर पर पहुँच गया।

खबर में प्रारंभिक सरकारी आँकड़ों के हवाले से बताया गया है कि यूरोपीय संघ (ईयू) और नेपाल को निर्यात में आयी गिरावट का कुल निर्यात पर नकारात्मक असर पड़ा है।
साल दर साल आधार पर मई में भारत का तैयार स्टील का निर्यात 28% की गिरावट के साथ 3,19,000 टन रह गया, जो अप्रैल 2016 के बाद इसका सबसे निचला स्तर है।
बता दें कि इटली, बेल्जियम और स्पेन को निर्यात में आयी गिरावट से कुल यूरोपीय स्टील निर्यात में 55% की कमी आयी है। भारत पूरे यूरोप में से 80% स्टील का निर्यात इन तीनों में देशों में ही करता है।
भारत का इटली को स्टील निर्यात 65% घट कर 23,000 टन, स्पेन को 41% घट कर 13,000 और बेल्जियम को 42% कम होकर 25,000 टन रह गया। वहीं नेपाल को भी भारत का स्टील निर्यात 22% की गिरावट के साथ 63,000 टन रह गया।
भारत के यूरोप को स्टील निर्यात में गिरावट यूरोपीय संघ द्वारा कई 'सुरक्षित' उपाय करने की वजह से हुआ है, जो आयातित स्टील को सीमित करने और अमेरिका के 25% आयात शुल्क के परिणामस्वरूप आयात में बढ़ोतरी को रोकने के लिए किये गये हैं। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)