जनता के लिए अच्छी खबर, एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम घटे

सोमवार 01 जुलाई से बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 100.50 रुपये की कटौती की गयी है।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 737.50 रुपये से घट कर 637 रुपये होंगे।
बता दें कि अंततरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें घटने और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती के कारण एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम घटाये गये हैं। सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम घट कर 494.35 रुपये पर आ गये हैं।
सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ता रिफिल लेते समय बाजार मूल्य के हिसाब से भुगतान करते हैं। इसके बाद सरकार की तरफ से सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाली जाती है। गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट के बाद सब्सिडी वाले सिलेंडर उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 142.65 रुपये की सब्सिडी राशि मिलने से सिलेंडर की कीमत 494.35 रुपये रह जायेगी। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)