देश में पिछले 5 सालों में सबसे सूखा जून रहा - भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department)

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) या आईएमडी के मुताबिक बारिश में देरी की वजह इस बार पिछले 5 सालों का सबसे सूखा जून रहा।

यानी पिछले 5 सालों के जून महीनों में इस साल जून में सबसे कम बारिश हुई है। जानकारों के मुताबिक इसका फसलों और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।
आईएमडी के आँकड़ों के मुताबिक मॉनसून की बारिश औसत से करीब एक तिहाई कम रही। मगर गन्ने की खेती वाले उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में यह 61% तक कम रही।
बता दें कि भारत की कृषि योग्य भूमि का लगभग 55% हिस्सा वर्षा आधारित है, जो देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 15% योगदान देती है, जो पहले से ही मंदी के दौर से गुजर रही है।
जानकारों का मानना है कि यदि अगले दो से तीन सप्ताह में बारिश में सुधार नहीं हुआ तो देश में कृषि संकट और ग्रामीण माँग में गिरावट आ सकती है। इससे किसानों को ट्रेक्टर, उर्वरक से लेकर उपभोक्ता सामान तक बेचने वाली कंपनियों की आमदनी प्रभावित हो सकती है।
कृषि मंत्रालय के आँकड़ों से पता चलता है कि देश भर के किसानों ने 28 जून तक 1.47 करोड़ हेक्टर में फसल बोयी है, जो पिछले से 10% कम है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)