हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वोत्तर में बारिश के आसार - स्काईमेट (Skymet)

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक आने वाले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के भागों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वोत्तर भारत के बाकी भागों सहित कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी भागों सहित छत्तीसगढ़ और केरल के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है।
इन सब के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, आतंरिक कर्नाटक, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई मौसमी गतिविधियाँ
बीते 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ मूसलाधार बारिश देखी गयी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, कोंकण-गोवा, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, बिहार, असम और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं अति भारी बारिश रिकॉर्ड हुई। हरियाणा, राजस्थान, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। जबकि दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश देखी जायेगी।

देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे आस-पास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस प्रणाली के कारण मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के भागों पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र विकसित है। पूर्व-मध्य उत्तर प्रदेश के भागों पर एक निम्न दवाब क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा पंजाब से हरियाणा, निम्न दवाब क्षेत्र, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी गुजरात और उससे सटे आस-पास के भागों पर मौजूद है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)