सितंबर में आईआईपी (IIP) दर लुढ़क कर -4.3%

सितंबर 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) दर -4.3% रही।

अगस्त में आईआईपी दर -1.1% और सितंबर 2018 में 4.6% रही थी। बता दें कि औद्योगिक उत्पादन से देश के व्यापार परिदृश्य में आर्थिक गतिविधि का अनुमान लगाया जाता है। अगस्त 2019 में जून 2017 के बाद पहली बार आईआईपी दर नकारात्मक हुई थी। जुलाई में आईआईपी वृद्धि दर 4.3%, जून में 1.2% और मई में 4.6% रही थी।
ताजा आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र में नरमी देखी गयी। अगस्त में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर -3.9% रही, जो अगस्त में -1.2% रही थी। वहीं खनन क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त में 0.1% के मुकाबले गिर कर -8.5% हो गयी। इसके अलावा विद्युत क्षेत्र की आईआईपी दर अगस्त में -0.9% की तुलना में और गिर कर -2.6% रही।
साथ ही इन्फ्रा वस्तुओं की उत्पादन वृद्धि दर -6.4% रह गयी। इसके अलावा उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की उत्पादन वृद्धि दर लगातार चौथे महीने नकारात्मक रही। सितंबर में यह -9.9% रही। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)