इन तीन ट्रेनों में मिलेगा महंगा खाना, किराये में होगी 3 से 9% की बढ़ोतरी

शताब्दी (Shatabdi), राजधानी (Rajdhani) और दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में सफर करने वाले यात्रियों को खाने पर 3% से 9% अधिक खर्च करना पड़ेगा।

इन तीनों ट्रेनों में खाने की कीमतों में 3% से 9% की बढ़ोतरी की गयी है। खानपान की बढ़ी हुई दरें 29 मार्च 2020 से लागू होंगी।
नये शुल्कों में फर्स्ट क्लास एसी में चाय 6 रुपये महंगी होकर 35 रुपये, नाश्ता 7 रुपये बढ़ कर 140 रुपये और लंच तथा डिनर 15 रुपये अधिक कीमत के साथ 245 रुपये में मिलेंगे। वहीं दूसरी और तीसरी एसी श्रेणी तथा चेयर कार में चाय 5 रुपये महंगी होकर 20 रुपये, नाश्ता 5 रुपये बढ़ कर 105 रुपये और लंच तथा डिनर 15 रुपये अधिक कीमत के साथ 185 रुपये में मिलेंगें।
रेलवे ने यह भी बताया है कि क्षेत्रीय स्वाद वाले स्नैक्स भी अब इन ट्रेनों में पेश किये जायेंगे। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा है कि अच्छी गुणवत्ता का भोजन देने के लिए, खानपान शुल्क में वृद्धि करने की आवश्यकता है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2019)