नवंबर में खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation Rate) ने छुआ 40 महीनों का उच्चतम स्तर

खाने के सामानों की कीमत में तेज बढ़ोतरी के कारण खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation Rate) नवंबर में उछाल दर्ज करते हुए 5.54% पर पहुँच गयी।

इस तरह इसने 40 महीनों का उच्चतम स्तर छू लिया है। याद रहे कि जुलाई 2016 में 6.1% के बाद यह सबसे अधिक खुदरा महँगाई दर है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी किये आँकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2019 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महँगाई दर 4.62% रही थी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की खुदरा महँगाई के आँकड़ों पर पैनी नजर रहती है। आरबीआई की नीतिगत दरों के लिहाज से खुदरा महँगाई दर का आँकड़ा काफी महत्वपूर्ण होता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने महँगाई दर के लिए 4% का लक्ष्य रखा है। हालाँकि इसने इसमें 2% कम या अधिक की गुंजाइश भी रखी है। ऐसे में नवंबर में यह आरबीआई के लक्ष्य स्तर और सहनीय सीमा के काफी करीब पहुँच गयी है। नवंबर में सब्जियों की महँगाई दर 26.10% से बढ़ कर 35.99% हो गयी। नवंबर में दालों और अन्य संबंधित उत्पादों की महँगाई दर बढ़ कर 13.94% रही। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2019)