दिसंबर में बढ़ कर 7.35% हुई खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation Rate)

खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation Rate) दिसंबर में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लक्ष्य स्तर और सहनीय सीमा के पार चली गयी।

खुदरा महँगाई दर में दिसंबर 2019 में तेज उछाल दर्ज की गयी और खाने के सामानों की कीमत में तेज बढ़ोतरी के कारण खुदरा महँगाई दर दिसंबर में उछाल दर्ज करते हुए 7.35% पर पहुँच गयी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी किये आँकड़ों के अनुसार नवंबर 2019 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महँगाई दर 5.54% रही थी, जबकि दिसंबर 2018 में यह 2.11% दर्ज की गयी थी। दिसंबर में सब्जियों की महँगाई दर बढ़ कर 60.5% हो गयी, जबकि नवंबर 2019 में यह 36% रही थी।
खुदरा महँगाई के आँकड़ों पर भारतीय रिजर्व बैंक की पैनी नजर रहती है और इसकी नीतिगत दरों के लिहाज से खुदरा महँगाई दर का आँकड़ा काफी अहम होता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने महँगाई दर के लिए 4% का लक्ष्य रखा है। हालाँकि इसने इसमें 2% कम या अधिक की गुंजाइश भी रखी है। ऐसे में दिसंबर में यह आरबीआई के लक्ष्य स्तर और सहनीय सीमा के पार पहुँच गयी है। ध्यान रहे कि आरबीआई अपनी मौद्रिक नीति का निर्णय 06 फरवरी 2020 को लेने वाली है।
दिसंबर में खाद्य महँगाई दर बढ़ कर 14.12% हो गयी। खाद्य महँगाई दर नवंबर 2019 में 10.01% रही थी, जबकि दिसंबर 2018 में यह (-)2.65% दर्ज की गयी थी। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2020)