भारत का फॉरेक्स (Forex) बढ़ कर 461.215 अरब डॉलर

दस जनवरी 2020 को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फॉरेक्स (Forex) ने नया शिखर छू लिया।

इस दौरान फॉरेक्स 0.058 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 461.215 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में फॉरेक्स 3.689 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 461.157 अरब डॉलर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मुताबिक फॉरेक्स की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 10 जनवरी 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 0.367 अरब डॉलर घट कर 427.582 अरब डॉलर रह गयी। लेकिन इसके बावजूद समीक्षाधीन सप्ताह में फॉरेक्स भंडार बढ़ कर अपने नये सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा संपत्ति 427.949 अरब डॉलर रही थी।
दस जनवरी को समाप्त हफ्ते में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 0.005 अरब डॉलर की कमी के साथ 1.442 अरब डॉलर के रहे। पिछले हफ्ते ये 1.447 अरब डॉलर के रहे थे। इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 0.435 अरब डॉलर बढ़ कर 28.492 अरब डॉलर हो गया। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2020)