चीन (China) की विकास दर का फिसलना जारी, साल 1990 के बाद से सबसे कम वृद्धि

अमेरिका के साथ व्यापार-युद्ध (Trade War) के बीच चीन (China) की आर्थिक वृद्धि दर कमजोर पड़ती दिखी है।

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में निवेश और माँग को बढ़ाने की कोशिशों के बावजूद विकास दर में धीमापन आया है। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक, वहाँ की विकास दर साल 2019 में 6.1% रही है। यह पिछले 29 वर्षों के दौरान सबसे कम विकास दर है। हालाँकि इस बीच फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने साल 2020 के लिए चीन के विकास दर के अपने अनुमान को 5.7% से बढ़ा कर 5.9% कर दिया है।
साल 2018 में चीन के आर्थिक विकास की दर 6.6% रही थी। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2020)