भारत के फॉरेक्स (Forex) ने छुआ नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर, हुआ 476 अरब डॉलर

चौदह फरवरी 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फॉरेक्स (Forex) 3.091 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 476.092 अरब डॉलर हो गया।

यह इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इससे पिछले सप्ताह में देश का फॉरेक्स 1.701 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 473.001 अरब डॉलर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मुताबिक फॉरेक्स की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 14 फरवरी 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 2.763 अरब डॉलर बढ़ कर 441.949 अरब डॉलर हो गयी। इससे पिछले हफ्ते में यह सप्ताह 1.938 अरब डॉलर बढ़ कर 439.186 अरब डॉलर रही थी।
चौदह फरवरी को समाप्त हफ्ते में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 0.006 अरब डॉलर की कमी के साथ 1.430 अरब डॉलर के रहे। इससे पिछले सप्ताह एसडीआर 0.002 अरब डॉलर घट कर 1.436 अरब डॉलर के रहे थे। चौदह फरवरी को खत्म सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 0.344 अरब डॉलर बढ़ कर 29.123 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले हफ्ते यह 0.218 अरब डॉलर घट कर 28.779 अरब डॉलर रहे थे। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2020)