सत्ताइस तिमाहियों के निचले स्तर पर पहुँची जीडीपी विकास (GDP growth) की दर

भारत के जीडीपी विकास की दर (GDP growth) की दर के फिसलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश के जीडीपी विकास की दर 4.7% रही है। केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (CSO) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह विकास दर पिछली 27 तिमाहियों के दौरान सबसे कम है। इससे पहले भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर के मोर्च पर सबसे खराब प्रदर्शन वित्तीय वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में रहा था। वित्तीय वर्ष 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही में देश के जीडीपी विकास की दर 4.3% रही थी।
यदि तिमाही-दर-तिमाही के आधार मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तिमाही) के आँकड़े की तुलना करें, तो मौजूदा वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) में जीडीपी विकास की दर 5.1% (संशोधन के बाद) रही थी। साल-दर-साल के आधार पर देखें तो पिछले वित्त वर्ष यानी वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तिमाही) में देश के जीडीपी विकास की दर 5.6% रही थी। पूरे वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान देश की जीडीपी विकास की दर 6.8% दर्ज की गयी थी। (शेयर मंथन, 29 फरवरी 2020)