भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में दर्ज की गयी गिरावट

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) अपने सर्वकालिक शिखर से फिसल गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 18 जून 2021 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.148 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 603.933 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले 11 जून 2021 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.074 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 608.081 अरब डॉलर हो गया था, जो भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 18 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.918 अरब डॉलर की कमी दर्ज गयी और यह 561.540 अरब डॉलर रह गयी। देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) इस दौरान 2.170 अरब डॉलर की कमी के साथ 35.931 अरब डॉलर रह गया। इससे बीते हफ्ते इसमें 0.490 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। 18 जून को खत्म हफ्ते में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.014 अरब डॉलर घट कर 1.499 अरब डॉलर के रह गये। आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन इस दौरान 0.046 अरब डॉलर की कमी के साथ 4.965 अरब डॉलर रह गया। (शेयर मंथन, 27 जून 2021)