सियाम (SIAM) के आँकड़ों में नवंबर में कार, मोटरसाइकल बिक्री धीमी पड़ी

ऑटो बिक्री के आँकड़ों के लिहाज से नवंबर 2021 का महीना काफी सुस्त रहा है। नवंबर में यात्री गाड़ियों की बिक्री 7 साल के निचले स्तर पर आ गयी है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) यानी सियाम (SIAM) ने नवंबर 2021 में ऑटो बिक्री के आँकड़े आज जारी किये हैं। नवंबर 2021 में यात्री गाड़ियों की बिक्री पिछले साल नवंबर के 2.64 लाख से घट कर 2.15 लाख इकाई की रही। वहीं नवंबर में पैसेंजर कार बिक्री 1.49 लाख से घट कर 1 लाख दर्ज की गयी।
मोटरसाइकिल बिक्री 10 लाख से घट कर 6.9 लाख इकाई पर आ गयी। हालाँकि यूटिलिटी वाहनों (UV) की बिक्री 1.03 लाख से बढ़ कर 1.05 लाख इकाई की रही।
दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 11 साल के निचले स्तर पर आ गयी है। दोपहिया गाड़ियों की कुल बिक्री 16 लाख से घट कर 10 लाख रह गयी। तिपहिया गाड़ियों की बिक्री तो 19 साल के निचले स्तर पर आ गयी है। दोपहिया गाड़ियों का उत्पादन 19 लाख से घट कर 13.6 लाख इकाई दर्ज किया गया। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2021)