FII DII Data Analysis : आखिर क्यों FII's भारत में लगा रहें है पैसा, जानिए वजह हमारे Expert से

भारतीय बाजार में विदेशी निवेशक अब बिकवाली करने के बजाए खरीदारी करने लगे हैं। हालाँकि इस मामले में घरेलू निवेशकों की स्थिति अभी साफ नहीं है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार को विदेशी और घरेलू निवेशकों का बिकवाली-खरीदारी अनुपात डीआईआई की तरफ लुढ़का हुआ लग रहा है। उनका मानना है कि नवंबर और तकरीबन 15 दिसंबर में विदेशी निवेशक ठीक-ठाक खरीदारी करेंगे। उसके बाद 15 जनवरी तक कुछ सुस्ती आयेगी। उसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। उनसे इस मसले पर चर्चा कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।

#fii #fii dii data #fii dii activity #fii dii #fii dii data analysis
(शेयर मंथन, 17 नवंबर)