शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स 330 अंक गिरा, निफ्टी 100 अंक नीचे

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 330 अंकों की गिरावट के साथ 9,305 पर रहा। एनएसई निफ्टी 100 अंकों की कमजोरी के साथ 2,848 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। सोमवार को पेश किये गये अंतरिम बजट 2009-10 ने बाजार को उत्साह प्रदान नहीं किया। अंतरिम बजट में उद्योगों के लिए किसी बड़ी राहत योजना का ऐलान नहीं किया गया है। दोपहर बाद शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गयी। आज बीएसई सेंसेक्स में 3.42% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। 

अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट: गुल टेकचंदानी

gul teckchandaniनिवेश सलाहकार गुल टेकचंदानी का कहना है कि यह अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट है। हालाँकि उनका यह भी मानना है कि प्रणव मुखर्जी ने अंतरिम बजट के लिए एक उचित तरीके का पालन किया है। उनके मुताबिक बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होने से पैदा हुई निराशा ज्यादा लंबी नहीं चलेगी, क्योंकि आखिरकार इस अंतरिम बजट ने यथास्थिति को बनाये रखा है। लेकिन इस अंतरिम बजट में पूर्ण बजट के लिए कई ऐसे संकेत रखे गये हैं, जिन्हें सकारात्मक माना जा सकता है। खास कर यह कहा गया है कि विकास दर को बनाये रखने के लिए करों में कमी करनी होगी। चुनाव के बाद नये वित्त मंत्री के लिए इस सलाह को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 5% से अधिक गिरे

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव में कमजोरी दिख रही है। आज के कारोबार में एक समय 162.65 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.55 बजे 5.97% की कमजोरी के साथ 170.80 रुपये पर है। 

वित्त मंत्री की अपनी सीमाएँ थीं: हरिहर

T.S. Hariharआईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के सीनियर वीपी टी एस हरिहर का मानना है कि इस अंतरिम बजट को पेश करते समय कार्यकारी वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के सामने अपनी सीमाएँ थीं। हरिहर का कहना है कि मुझे कुछ घोषणाएँ होने की उम्मीद थी, लेकिन वित्त मंत्री ने केवल सरकार का रिपोर्ट कार्ड पढ़ने का काम किया। लेकिन बाजार की निराशा की वजह यह रही है कि इसने अंतरिम बजट से काफी उम्मीदें लगा ली थीं। उनके मुताबिक आज जब शेयर बाजार की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं तो उसके चलते तीखी गिरावट देखने को मिली।

एयरटेल ने ऑनलाइन डेस्कटॉप सेवा शुरू की

दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी भारती एयरटेल ने नयी ऑनलाइन डेस्कटॉप सेवा शुरू की है। यह सेवा माइक्रोसॉफ्ट तथा नीवियो की तकनीक पर आधारित है। एयरटेल ब्रॉडबैंड के ग्राहक केवल 99 रुपये प्रति माह अदा करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।  हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिख रहा है। पूरे बाजार की दिशा के मुताबिक ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में इसके शेयर भाव में कमजोरी दिख रही है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"