शेयर मंथन में खोजें

एशियाई शेयर बाजारों में रही कमजोरी

आज बुधवार को प्रमुख एशियाई शेयर बाजार कमजोरी दर्ज करने के बाद बंद हुए हैं। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 2.46% की गिरावट रही, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी सूचकांक में 0.72% की कमजोरी आयी। जकार्ता कंपोजिट, निक्केई और शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी लाल निशान के साथ बंद हुए, हालाँकि इनकी गिरावट 1% से कम रही।

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 29 अंकों की कमजोरी के साथ 9,618 पर रहा। निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 2,926 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। शेयर बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव चलता रहा। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में चले गये थे, लेकिन इनकी यह मजबूती कायम न रह सकी। बीएसई सेंसेक्स 0.30% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

टीसीएस ने सिस्को से हाथ मिलाया

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सिस्को के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत टीसीएस, सिस्को की डाटा सेंटर नेटवर्किंग और सिक्योरिटी सॉल्युशन के लिए नई तकनीक बनाएगी। सिस्को की डाटा सेंटर की 3.0 तकनीक के परिचालन और ऊर्जा दक्षता को और बेहतर बनाने में टीसीएस सहयोग देगी। आईटी सेवा के लिए बड़े और छोटे कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों कंपनियां नई नेटवर्किंग तकनीक की खोज करेगी।

पीएनबी ने किया ओरिएंटल इंश्योरेंस से समझौता

पंजाब नेशनल बैंक ने ओरिएंटल इंश्योरेंस के साथ एक समझौता किया है। बैंक ने बीएसई को सूचित किया है कि बैंक ने आईआरडीए के "रेफरल एरेंजमेंट" प्रावधानों के तहत बैंकएश्योरेंस-जनरल इंश्योरेंस हेतु ओरिएंटल इंश्योरेंस के साथ एक करार किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख है।

सेंसेक्स की गिरावट कम हुई

2.16: बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स की गिरावट में कमी दिख रही है। आज के कारोबार में 9,460 का निचला स्तर छूने के बाद इस समय सेंसेक्स 53 अंकों की गिरावट के साथ 9,594 पर है। रिलायंस इन्फ्रा में 4% और टाटा स्टील में 3.6% की कमजोरी है। टीसीएस में 2.1%, रैनबैक्सी में 1.98% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 1.94% की गिरावट है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"